महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विश्व कप केिट में हार के बाद भी विराट कोहली की कप्तानी बरकरार रखे जाने की आलोचना की है। गावस्कर का मानना है कि विराट को कप्तान बनाये रखने से पहले एक आधिकारिक बैठक होनी चाहिए थी। गावसकर ने कहा, अगर चयन समिति ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए कप्तान का चयन बिना किसी बैठक के लिए कर लिया तो यह सवाल उठता है कि क्या कोहली अपनी बदौलत टीम के कप्तान हैं या फिर चयन समिति की खुशी के कारण उन्हें कप्तान बनाया गया है। साथ ही कहा ,
हमारी जानकारी के अनुसार कोहली को विश्व कप तक के लिए ही कप्तान बनाया गया था। ऐसे में चयनकर्ताओं को इस मामले पर एक बैठक बुलानी चाहिए थी। यह अलग बात है कि यह बैठक पांच मिनट ही चलती लेकिन ऐसा होना चाहिए था। एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली अखिल भारतीय चयन समिति ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए विराट को तीनो प्रारुपों में कप्तान घोषित किया है।