डेंगू के मरीजों की संख्या अब तक 764

प्रयागराज।डेंगू पीड़ितों के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती नजर आ रही है बुधवार को डेंगू के 27 मरीज चिन्हित किए गए। परंतु अब तक पीड़ितों की संख्या 76 तक पहुंच चुकी है। कई हॉस्पिटल के वार्ड डेंगू के भरे मरीजों से भरे पड़े हैं, जिनमें एसआरएन, बेली, कॉल्विन हॉस्पिटल, है।