अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा में यमुना नदी के बीच धारा में बालू खनन की अनुमति देने की मांग की है।मांग के समर्थन में चाका ब्लाक के गांव में पंपलेट आदि वितरित किए गए। महासचिव फूलचंद निषाद,सुरेश निषाद ,का कहना था कि कई देशों में नदियों की मध्य धारा में खनन किया जाता है लेकिन साजिश के तहत यहां रोक लगा दी गई।
मुख्य धारा में बालू खनन की मांग